केक बना काल ! बेटी के जन्मदिन पर जोमेटो से ऑर्डर किया केक , खाते ही हो गई मौत

अपनी बेटी के जन्मदिन पर एक परिवार ने ज़मेटो से केक मगवाया लेकिन यह केक काल बन गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पटियाला में एक…

zomato kachra campaign video 1686222842

अपनी बेटी के जन्मदिन पर एक परिवार ने ज़मेटो से केक मगवाया लेकिन यह केक काल बन गया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पटियाला में एक परिवार ने अपनी बेटी के जन्मदिन पर जोमैटो एप से कान्हा’ रेस्टोरेंट से केक ऑर्डर किया। जैसे ही बच्ची ने केक खाया तो उसकी मौत हो गयी। वही केक खाने वाले परिवार के अन्य सदस्यों की भी तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद जोमैटो ने रेस्टोरेंट के विरुद्ध एक्शन लिया है। कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा कि रेस्टोरेंट के मालिक को भविष्य में ज़ोमैटो पर किसी भी यूनिट का संचालन नहीं करेगा। वही पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही हैं।