बोले कैबिनेट मंत्री सौरभ(cabinet minister Saurabh Bahuguna): अपने विभागों को बनाएंगे रोजगार परक

Said cabinet minister Saurabh Bahuguna: Will make his departments employable नैनीताल, 06 अप्रैल 2022- सितारगंज के विधायक व cabinet minister Saurabh Bahuguna ने अपने विभागों…

IMG 20220406 WA0024

Said cabinet minister Saurabh Bahuguna: Will make his departments employable

नैनीताल, 06 अप्रैल 2022- सितारगंज के विधायक व cabinet minister Saurabh Bahuguna ने अपने विभागों को रोजगार परक बनाने की बात कही।
सौरभ बहुगुणा को धामी सरकार में पशुपालन,दुग्ध विकास,मत्स्य पालन,गन्ना विकास,चीनी उद्योग, प्रोटोकॉल, कौशल विकास व सेवायोजन विभाग सौपे गए है।
देहरादून सचिवालय में पहली कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद मंगलवार को cabinet minister Saurabh Bahuguna सौरभ बहुगुणा नैनीताल पहुंचे थे।

इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट व नैनीताल क्लब में नैनीताल विधानसभा की विधायक सरिता आर्य के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी व फूलमालाओं के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया।

cabinet minister Saurabh Bahuguna
सितारगंज के विधायक व cabinet minister Saurabh Bahuguna ने अपने विभागों को रोजगार परक बनाने की बात कही।

cabinet minister Saurabh Bahuguna ने कहा कि कांग्रेस में संगठन नाम की कोई चीज नहीं है। जबकि भाजपा कार्यकर्ता व संगठन वाली पार्टी है उन्होने कहा कि प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के नेतृत्व में एक बार प्रदेश में नए आयाम स्थापित होंगे।

साथ ही उन्होने कहा हमारे पास मौका है कि पर्वतीय जिलों का विकास करें। ‘उनका मकसद है कि उनके पास जो विभाग है उनके जरिए में रोजगार के अवसर पैदा किए जांए जिससे पलायन पर रोक लगाई जा सके।

इस दौरान नगर अध्यक्ष आनंद बिष्ट, दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा, जीवंती भट्ट, रीना मेहरा, भावना मेहरा, गजाला कमाल, मोहन नेगी, भगवत रावत, तुशी साह, कलावती असवाल, मोहित साह, अतुल पाल, मोहित रौतेला, गोपाल बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट, प्रगति जैन, वर्षा आर्य, प्रताप बोहरा, रमेश सुयाल, देवेंद्र बोहरा, नीरज बिष्ट, मीनू, हेमलता, विश्वकेतु, हरीश भट्ट, रोहित भाटिया, अरुण कुमार आदि नैनीताल, गरमपानी, भवाली, बेतालघाट कार्यकर्ता मौजूद रहे।