विदेश से लौटे कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधानसभा भर्तियों पर बोले नो कमेंट

देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जर्मनी के स्टडी टूर से लौट आए हैं। उन्होंने विधानसभा में हुईं तदर्थ नियुक्तियों के निरस्तीकरण पर कुछ…

News

देहरादून। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल जर्मनी के स्टडी टूर से लौट आए हैं। उन्होंने विधानसभा में हुईं तदर्थ नियुक्तियों के निरस्तीकरण पर कुछ भी कहने से मना कर दिया है। अग्रवाल ने बयान जारी करते हुए कहा कि वह अभी जर्मनी से लौटे है और उन्हें अभी पता चला है कि विधानसभा अध्यक्ष ने जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर तदर्थ नियुक्तियों को निरस्त करने की संस्तुति दी है।

कहा है कि इस बारे में अभी विस्तृत जानकारी उन्हें नहीं मिल पाई है। इसके चलते अभी इस विषय पर कुछ कहने की स्थिती में नहीं हैं। बताते चलें कि वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष ने प्रेमचंद अग्रवाल के समय की अनेक भर्तियों को भी निरस्त किया है।