जोशीमठ आपदा को देखते हुए कल आयोजित होगी कैबिनेट बैठक

देहरादून। उत्तराखंड के जोशीमठ में आई आपदा को लेकर प्रदेश कैबिनेट की एक आपातकालीन कैबिनेट बैठक शुक्रवार 13 जनवरी को आयोजित होगी। जानकारी के अनुसार…

News

देहरादून। उत्तराखंड के जोशीमठ में आई आपदा को लेकर प्रदेश कैबिनेट की एक आपातकालीन कैबिनेट बैठक शुक्रवार 13 जनवरी को आयोजित होगी।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री धामी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में भू धसाव के खतरे की जद में आए परिवारों के पुनर्वास से लेकर आपदा के मानकों में शिथिलीकरण और सहायता राशि बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है।

इसके साथ बैठक में पर्वतीय क्षेत्रों में धारण क्षमता के आधार पर नए निर्माण करने को लेकर भी कोई निर्णय लिए जाने की संभावना है।

कैबिनेट में पहाड़ों के लिए नए बिल्डिंग बायलॉज बनाने के लिए भी बात होने की संभावना है।

हालांकि जोशीमठ में यदि भू धसाव की स्थिति और बढ़ती है और इससे मुख्य मार्ग भी प्रभावित होता है तो फिर बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए वैकल्पिक मार्ग की तलाश भी करनी होगी ।

कल होने वाली कैबिनेट की बैठक के जोशीमठ पर ही फोकस रहने की बात कही जा रही है लेकिन इसके अलावा भी कुछ दूसरे विभागों के नियमावली से जुड़े मामले इसमें आ सकते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है।