कैबिनेट का फैसला-: मार्च तक बढ़ा बेस अस्पताल अल्मोड़ा के हार्ट केयर का अनुबंध, 21 मार्च तक नेशनल हार्ट इंस्टीट्यूट का अनुबंध

अल्मोड़ा-: अल्मोड़ा बेस चिकित्सालय में स्थित हार्ट केयर व नेशनल हार्ट इंस्चीट्यूूट के बीच 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है | कैबिनेट की बैठक…

अल्मोड़ा-: अल्मोड़ा बेस चिकित्सालय में स्थित हार्ट केयर व नेशनल हार्ट इंस्चीट्यूूट के बीच 31 मार्च तक बढ़ा दिया गया है | कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया|
बैठक में 18 बिंदुं शामिल किए गए, 1 बिंदु स्थगित, 1 अन्य विभाग को स्थान्तरित हुआ जबकि 16 पर चर्चा की गई |
शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बैठक की ब्रीफिंग की|
बैठक में बेस हॉस्पिटल अलमोड़ा के हार्ट केयर सेंटर को को 31 मार्च 2019 तक के लिए नैशनल हार्ट इन्स्टिटूट दिल्ली को सौंपा गया, यह करार 2016 से चल रहा है|
इसके अलावा उधमसिंह नगर के खूर्पिया फ़ार्म में सिड़कूल की 485.97 एकड़ भूमि पुनर्वास को आवंटित में से 80 एकड़ भूमि राजस्व विभाग को होगी हस्तांतरित करने का भी निर्णय लिया गया| होम स्टे योजना में संशोधन कर लैंड यूज व जमीन का व्यवसायीकरण करना जरूरी कर दिया गया है|