सोशल मीडिया पर एक महिला की डिलीवरी का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वह ऑपरेशन थियेटर में सी-सेक्शन डिलीवरी के दौरान महिला भजन गा रही है। वीडियो में महिला भगवान कृष्ण का भजन गाती हुई नजर आ रही है।इस वीडियो को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इस वीडियो को “प्यार का सबसे शुद्ध रूप” करार दिया है।X यूजर फेनिल कोठारी ने इस वीडियो को 19 जून को शेयर किया। कैप्शन में लिखा है, “यह सिर्फ एक मां ही कर सकती है.” देखिए
only a Mother can do this
— Vishal (@VishalMalvi_) June 19, 2024