नम्बर बदल-बदल कर युवती को कॉल करके कर रहा था परेशान,पुलिस की नजरों से नही बच सका,​अब है सलाखों के पीछे

पिथौरागढ़। अलग अलग नम्बरों से एक युवती को परेशान कर रहे व्यक्ति को पुलिस व एसओजी टीम ने उद्यमसिंहनगर से दबोच लिया। बीते मंगलवार को…

By changing the number, he was troubling the girl by calling her, could not escape from the eyes of the police, now he is behind the bars

पिथौरागढ़। अलग अलग नम्बरों से एक युवती को परेशान कर रहे व्यक्ति को पुलिस व एसओजी टीम ने उद्यमसिंहनगर से दबोच लिया।


बीते मंगलवार को थाना जौलजीबी क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने थाने में तहरीर दी। बताया कि किसी व्यक्ति द्वारा उनकी पुत्री को अलग-अलग नम्बरों से फोन करके परेशान किया जा रहा है । तहरीर के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 354 (घ)/506 के तहत मुकदमा दर्ज किया।


आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना जौलजीबी संजीव कुमार व प्रभारी एसओजी हेम तिवारी के नेतृत्व में गठित टीम ने जांच पड़ताल शुरू की। सर्विलांस की मदद से आरोपी अदनान हुसैन पुत्र लियाकत हुसैन निवासी जौलजीबी, जिला पिथौरागढ़ को लोहियाटेड़ पावर हाउस, थाना झनकईया जिला उद्यमसिंहनगर से गिरफ्तार कर लिया।