अब Redmi का यह फोन आप खरीद सकते हैं सिर्फ 599 रुपए में, धांसू हैं फोन के फीचर्स पड़े यहां पूरी खबर

Flipkart ने Redmi के बजट स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर का ऐलान किया है। अब 15 हजार रुपए का स्टाइलिश रेडमी फोन मात्र 599 रुपए में…

This color changing smartphone of vivo will be available in half the price

Flipkart ने Redmi के बजट स्मार्टफोन्स पर शानदार ऑफर का ऐलान किया है। अब 15 हजार रुपए का स्टाइलिश रेडमी फोन मात्र 599 रुपए में आपका हो सकता है। दरअसल, फ्लिपकार्ट Redmi 10 पर भारी छूट दे रहा है।

इस फोन में 6.7 इंच का एचडी प्लस डिस्पले, 50 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 6000mAh बैटरी है। इसके अलावा ग्राहक अतिरिक्त एक्सचेंज और बैकिंग ऑफर्स का लाभ लेकर रेडमी के इस बाहुबली फोन को मात्र 599 रुपए में खरीद सकते हैं‌? आइए जानते हैं कैसे?

Redmi 10 पर फ्लैट 4000 रुपए की छूट

फ्लिपकार्ट पर Redmi 10 के 60GB वेरिएंट की कीमत एमआपी 14,999 रुपए है। हालांकि, Flipkart ने इस फोन पर एक शानदार ऑफर का ऐलान किया है, जिसके तहत आप सिर्फ 599 रुपए रडेमी 10 खरीद सकते हैं। दरअसल, फ्लिपकार्ट Redmi 10 पर 4000 रुपए की फ्लैट छूट दे रहा है। छूट के बाद फोन की कीमत केवल 10,999 रुपए रह जाती है। लेकिन ऑफर यहीं खत्म नहीं होता है, क्योंकि आप एक्सचेंज और बैंकिंग ऑफर्स के साथ Redmi 10 की कीमत और भी कम कर सकत हैं?

10400 रुपए तक का एक्सचेंज ऑफर भी

फ्लिपकार्ट Redmi 10 पर एक्सचेंज ऑफर भी देता है। अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन में ट्रेड करते हैं तो आप Redmi 10 की कीमत पर 10400 रुपए तक छूट पा सकते हैं। हालांकि, ट्रेड-इन राशि आपके पुराने स्मार्टफोन के ब्रांड, मॉडल और कंडीशन और आपके क्षेत्र में ट्रेड-इन ऑफर की उपलब्धता पर निर्भर करती है। दोनों ऑफर्स मिलकर Redmi 10 की कीमत घटाकर मात्र 599 रुपए कर देते हैं? ऑफर स्मार्टफोन के 128GB वेरिएंट पर भी लागू है, आप 128 GB वेरिएंट मात्र 999 रुपए में खरीद सकते हैं।

Redmi 10 पर बैंक दे रहे हैं ये ऑफर्स

फ्लिपकार्ट बैंकिग ऑफर दे रहे हैं जिसका उपयोग आप इस डील को और आकर्षक बनाने के लिए कर सकते हैं। एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड धारक अपने कार्ड से खरीदारी करने पर तुरंत 5 प्रतिशत कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। ग्राहक चुनिंदा कार्ड्स पर फ्री ईएमआई की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं। अगर आपको डील पसंद आई, तो खत्म होने से पहले इस डील का लाफ उठाएं।