बस व बाईक की टक्कर में बाईक सवार की दर्दनाक मौत

भवाली सहयोगी:- भवाली के नजदीक भूमियाधार में बस से टकराकर एक बाईक सवार की दर्दनाक मौत हो गई| मृतक गौरव बिष्ट पुत्र प्रताप सिंह बिष्ट…

IMG 20181207 WA0037

IMG 20181207 WA0037

भवाली सहयोगी:- भवाली के नजदीक भूमियाधार में बस से टकराकर एक बाईक सवार की दर्दनाक मौत हो गई| मृतक गौरव बिष्ट पुत्र प्रताप सिंह बिष्ट उम्र 20 वर्ष भूमियाधार से भवाली आ रहा था जहां केएमओ की बस से बाईक की टक्कर हो गई|उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया|बस ड्राइवर ने आत्म समर्पण कर दिया है मामला तल्ली ताल थाना क्षेत्र नैनीताल का है|भवाली से करीब 2 किलोमीटर भूमियाधार के पास यह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गौरव की बाईक बस से टकरा गई ।