अनियंत्रित होकर पलटी बस, 50 यात्री थे सवार, 3 दर्जन से अधिक लोग घायल

लखनऊ में रविवार की सुबह पारा तिकोनिया पर यात्रियों को लेकर जा रही बस पलटने से एक बड़ा हादसा हो गया है। बस पलटने से…

IMG 20250119 WA0009

लखनऊ में रविवार की सुबह पारा तिकोनिया पर यात्रियों को लेकर जा रही बस पलटने से एक बड़ा हादसा हो गया है। बस पलटने से हुए सड़क हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।


यह बस आगरा एक्सप्रेस-वे से तिकोनिया पारा की तरफ आ रही थी, इसी दौरान बीच रास्ते में यह हादसा हो गया है। बताया जाता है कि जिस दौरान यह हादसा हुआ है उस समय 50 यात्री सवार थे।


तिकोनिया के पास हुए इस सड़क हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस के अंदर से सभी यात्रियों को बाहर निकाला। जिसके बाद 3 दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। पुलिस ने सभी घायलों को रेस्क्यू के बाद अस्पताल भेज दिया है।

वहीं बस पलटने की वजह तिकोनिया मोड़ के पास डिवाइडर से टकराना बताया जा रहा है


मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा रेस्क्यू कर सभी को निकाला गया है।
रेस्क्यू के बाद किसी भी यात्री के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। मामला पारा थाना क्षेत्र के तिकोनिया का है।

इससे पूर्व अमेठी नेशनल हाईवे पर क्रासिंग के बंद होने के कारण एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस भीषण हादसे में एक युवक की मौत हुई है जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं आधा दर्जन गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त है।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजवा दिया है। यहां एक लोग को मृत घोषित कर दिया गया है। वहीं अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। नेशनल हाईवे पर क्रासिंग बंद होने के चलते आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। इसके बाद बावजूद भी अमेठी प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है।


वहीं नेशनल हाईवे के निर्माणदायी संस्था की लापरवाही के चलते ओबरव्रिज का निर्माण न होने के कारण लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। यह हादसा कमरौली थाना के सामने लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे पर हुआ है।

Leave a Reply