हल्द्वानी में बस ने बच्चे को कुचला, उग्र हुई भीड़ पथराव में कोतवाल भी हुए चोटिल

डेस्क – : हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक प्राइवेट बस ने एक बच्चे को कुचल दिया। मासूम की घटना स्‍थल पर…

IMG 20190116 WA0016

डेस्क – : हल्द्वानी के बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम एक प्राइवेट बस ने एक बच्चे को कुचल दिया। मासूम की घटना स्‍थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बस पर पथराव शुरू कर दिया। घटना स्‍थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों को देखकर भीड़ और भड़क उठी। जिसके बाद लोगों ने घरों की छतों पर चढ़कर पुलिस कर्मियों पर भी पथराव शुरू कर दिया। इस दौरान कोतवाल विक्रम सिंह राठौर समेत तकरीबन आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्‍हें इलाज के लिए अस्‍पताल ले जाया गया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है, सिटी मजिस्ट्रेट पंकज उपाध्याय सहित कई अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं|

बुधवार शाम को बनभूलपुरा लाइन नंबर दो निवासी चार साल का अदनान अपने बड़े भाई जुबेर जो कोचिंग जा रहा था उसी के साथ साइकिल से खेलते हुए जा रहा था | इसी दौरान चोरगलिया रोड पर एक प्राइवेट बस की चपेट में आने से उसकी घटना स्‍थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद घटना स्‍थल पर जुटी भीड़ का गुस्‍सा भड़क उठा। देखते ही देखते लोगों ने बस पर पथराव शुरू कर दिया। मौके पर कोतवाल विक्रम सिंह राठौर के मय फोर्स पहुंचने पर लोगों का गुस्‍सा और भड़क उठा। उन्‍होंने घर की छतों पर चढ़कर पत्‍थबाजी शुरू कर दी। इस दौरान कोतवाल समेत आधा दर्जन से अधिक पुलिस कर्मी घायल हो गए। मासूम के पिता सईद अहमद फ्रिज और वाशिंग मशीन रिपेयरिंग का काम करते हैं। घटना के बाद मासूम के परिजन सकते में हैं और घर पर कोहराम मचा हुआ है |