यात्रियों से भरी बस गिरी गहरी खाई में , तीन की मौत 15 घायल

जम्मू कश्मीर के राजौरी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां कोटरनका में एक मिनी बस खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों…

1200 675 19955942 thumbnail 16x9 bus

जम्मू कश्मीर के राजौरी में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां कोटरनका में एक मिनी बस खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 15 लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार मिनी राजौरी से कोटरनाका से राउरी की तरफ को जा रही थी। इस दौरान बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में घायलों को राजौरी से सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया।