सड़क धंसने से खाई में गिरी बस,परिचालक की मौत दो घायल

डेस्क। पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा ब्लॉक में धुमाकोट-भौन मोटर मार्ग पर जीएमओयू की एक बस के दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई| घटना…

Road Accident

डेस्क। पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा ब्लॉक में धुमाकोट-भौन मोटर मार्ग पर जीएमओयू की एक बस के दो सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई| घटना में बस मालिक व परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैं|
जानकारी के अनुसार  हादसा सुबह हुआ। बस में चालक कोटद्वार निवासी बचन सिंह, परिचालक एवं बस मालिक काशीरामपुर तल्ला (कोटद्वार) निवासी बलबीर सिंह नेगी के अलावा ग्राम अंदरोली निवासी संजय कुमार सवार थे। यह बस बमडसैन से कोटद्वार आ रही थी।
हादसे में बलबीर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बच्चन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। संजय को हल्की चोट आई हैं। बताया जा रहा है कि सड़क पर पत्थर गिरे होने के करण चालक ने बस को सड़क किनारे कच्चे हिस्से से निकलने का प्रयास किया। इस दौरान सड़क धंस गई और बस सीधे खाई में जा गिरी।