महाराष्ट्र के नाशिक-गुजरात हाईवे पर रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक लग्जरी बस 200 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे 7 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस का नियंत्रण खो जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। हादसा उस समय हुआ जब बस नाशिक के सापुतारा घाट से सूरत की ओर जा रही थी। पुलिस के अनुसार, सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकतर यात्री मध्य प्रदेश से आए थे और नाशिक के तीर्थ स्थलों के दर्शन कर लौट रहे थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
वहीं जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ। शराब की बोतलों से भरा एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना रामबन जिले में बैटरी चश्मा के पास हुई, जब चालक रफाकत खट्टाना ने मोड़ पर नियंत्रण खो दिया।
पुलिस के अनुसार, ट्रक जम्मू से श्रीनगर जा रहा था और 300 फीट गहरी खाई में गिर गया। हादसे में यासिर अली की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक रफाकत खट्टाना और दो अन्य यात्री जुनैद एवं जाकिर हुसैन गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।