देखें वीडियो – कैसे चालक ने उफनते नाले में डाल दी बस,किसकी लापरवाही कौन जिम्मेदार

यहां देखें चौंका देने वाला वीडियो और तय करें कौन जिम्मेदार रामनगर से मयंक मैनाली की रिपोर्ट:- उफनते धनगढी नाले में रोडवेज के रामनगर डिपो…

IMG 20190824 155214

यहां देखें चौंका देने वाला वीडियो और तय करें कौन जिम्मेदार

IMG 20190824 155228

रामनगर से मयंक मैनाली की रिपोर्ट:- उफनते धनगढी नाले में रोडवेज के रामनगर डिपो के चालक ने डाल दी बस। बस में सवार यात्रियों की जान सांसत में।
लगता है आपदाओं से सबक लेने की पहल कोई नहीं कर रहा है, आपदाओं से भिड़ने का शौक धनगढ़ी नाले में जानलेवा साबित हो रहा है| 18 अगस्त को यहां एक वाहन नाले की चपेट में आ गया था उसके चलते दो लोगों की मौत हो गई|
आपको बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही यहां नाले में हुई कार दुर्घटना में एक परिवार के तीन सदस्यों की जान चली गई थी।
रामनगर के धनगढ़ी क्षेत्र में बारिश होने के चलते धनगढ़ी का बरसाती नाले का जलस्तर एक बार फिर बढ़ गया है। जिससे यहां आवाजाही फिर बन्द हो गई है। इस नाले के उफान पर आने से नाले के दोनों ओर वाहनों का लम्बा जाम लग गया है।शनिवार को एक रोडवेज बस वाले ने बस डाल दी जो बस बहते बहते बची। हालांकि डगमगाते डगमगांते बस नाले को पार हो गई और यात्रियों की जान बाल बाल बच गई|

IMG 20190824 155214