NTPC में निकली बंपर वैकेंसी, 90 हजार तक मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन

अगर आप की भी इच्छा है नेशनल पावर थर्मल पावर कॉरपोरेशन में नौकरी करने की तो हम आपके लिए लाए हैं खुशखबरी जी हां नेशनल…

job in ntpc 2022

अगर आप की भी इच्छा है नेशनल पावर थर्मल पावर कॉरपोरेशन में नौकरी करने की तो हम आपके लिए लाए हैं खुशखबरी जी हां नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने विभिन्न एग्जीक्यूटिव पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट Careers.ntpc.co.in पर जाकर आखिरी तारीख 8 अप्रैल से पहले आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत 55 एग्जीक्यूटिव पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जिसमें एक्‍जीक्‍यूटिव (कंबाइंड साइकिल पावर प्लांट) के 50 पद, एग्‍जीक्‍यूटिव (ऑपरेशन्स- पावर ट्रेंडिंग) के 4 पद और एग्‍जीक्‍यूटिव (बिजनेस डेवलपमेंट पावर ट्रेडिंग) का 1 पद निर्धारित किए गए हैं।


महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 25 मार्च 2022
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख- 8 अप्रैल 2022


शैक्षणिक योग्यता
एक्‍जीक्‍यूटिव (कंबाइंड साइकिल पावर प्लांट) के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ ही कम से कम दो साल का कार्यानुभव भी होना जरूरी है।


एग्‍जीक्‍यूटिव (ऑपरेशन्स- पावर ट्रेंडिंग) के पदों के लिए उम्मीदवारों के पास 60% अंकों के साथ इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री और प्रासंगिक क्षेत्रों में तीन साल के कार्य अनुभव मांगा गया है।


एग्‍जीक्‍यूटिव (बिजनेस डेवलपमेंट पावर ट्रेडिंग) के लिए 60% अंकों के साथ उम्मीदवारों के पास इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री के साथ तीन साल का कार्य अनुभव होना चाहिए।


आयु सीमा
इन सभी पदों पर आवेदन करने के लिए आयु सीमा 35 वर्ष है और इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 90,000 रुपये प्रति माह वेतन प्रदान किया जाएगा।


जानिए कैसे कर सकते हैं उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन
सबसे पहले उम्मीदवार एनटीपीसी की आधिकार‍िक वेबसाइट http://www.ntpc.co.in पर जाएं।
इसके बाद करियर पेज पर उम्मीदवार क्लिक करें।
यहां पर उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भरें।
फिर अपने डॉक्‍यूमेंट्स को उम्मीदवार अपलोड करें।
आखिर में उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें।