सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे 10वीं पास युवाओं के लिए भारतीय डाक विभाग ने शानदार अवसर प्रदान किया है। डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवक (GDS) के 21,413 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्तियां पूरे देश में विभिन्न राज्यों के लिए की जाएंगी, जिनमें उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में सबसे अधिक पद उपलब्ध हैं। आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 3 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही, आवेदक को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी और स्थानीय भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है। आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है, जिसमें ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष, एससी/एसटी को 5 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों को 10 वर्ष की छूट दी गई है।
इस भर्ती के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को शुल्क में छूट दी गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को indiapostgdsonline.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर शुल्क का भुगतान करना होगा। इसके बाद आवेदन पत्र को अच्छी तरह से जांचकर सबमिट कर सकते हैं।
यदि किसी उम्मीदवार से आवेदन भरते समय कोई त्रुटि हो जाती है, तो वह 6 मार्च से 8 मार्च 2025 तक अपने फॉर्म में सुधार कर सकता है। यह सुविधा उम्मीदवारों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी।
यह भर्ती उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जो कम उम्र में ही सरकारी सेवा में शामिल होना चाहते हैं। इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर इस मौके का लाभ उठा सकते हैं।