यूपी पंचायत में निकली है बंपर भर्ती जाने क्या चाहिए योग्यता और क्या चाहिए उम्र

वह कैंडिडेट जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं। वह फटाफट अप्लाई कर सकते हैं। एप्लीकेशन लिंक को एक्टिव कर दिया गया है और…

n61782991417185118884471188fefbf47aed3c354c308368c253ccf1910cb7f72cc8a9fdece460c0d2c2be

वह कैंडिडेट जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं। वह फटाफट अप्लाई कर सकते हैं। एप्लीकेशन लिंक को एक्टिव कर दिया गया है और यह फॉर्म महीने के आखिरी तक भरे जाएंगे। आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास की हो।

साथ ही वो जिस ग्राम सभा के लिए अप्लाई कर रहा है, वहां का निवासी हो। एज लिमिट 18 से 40 साल है।
इन पदों खास बात ये है कि इनके लिए कैंडिडेट्स को किसी प्रकार की परीक्षा नहीं देनी है। सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा।

आवेदन करने के लिए आपको इन दोनों में से किसी एक वेबसाइट पर जाकर एप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा वेबसाइट का पता है – panchayatiraj.up.nic.in, prdfinance.up.gov.in.

अंतिम तारीख के पहले एप्लीकेशन भरकर इसे संबंधित ग्राम सभी तक पहुंचा दें। इन वेबसाइट पर जाकर आप इन वैकेंसी का डिटेल भी पता कर सकते हैं।

ये वैकेंसी यूपी के अलग-अलग जिलों के लिए हैं। सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 6 हजार रुपये सैलरी मिलेगी। इस बारे में विस्तार में सूचना कुछ दिनों बाद वेबसाइट से चेक की जा सकती है।