Apple एक ऐसा smartphone brand है जिसे दुनिया में कहीं भी किसी परिचय की जरूरत नहीं है। Apple के smartphone, जिन्हें iPhones कहा जाता है, हर तरह के फीचर से लैस होते हैं लेकिन बहुत महंगे होते हैं। अगर आप कंपनी का latest iPhone, iPhone 13 खरीदना चाह रहे हैं तो हम आपको एक ऐसे offers के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप इसे 26 हजार रुपये की बंपर छूट पर खरीद सकेंगे।
iPhone 13 पर पाएं बंपर discount
iPhone 13 के 128GB वाले variant की कीमत मार्केट में 79,900 रुपये है लेकिन Flipkart की इस Mobiles Bonanza Sale में इसे 6% की छूट के बाद 74,900 रुपये में बेचा जा रहा है। अगर इसे खरीदते समय अगर आप HDFC Bank के credit card इस्तेमाल करते हैं तो आपको 5 हजार रुपये का instant discount मिल जाएगा। इस तरह फोन की कीमत कम होकर 69,900 रुपये हो जाएगी।
Exchange offer ने लगाया मजा
iPhone 13 की इस डील में आपको एक exchange offer भी दिया जा रहा है जिसके हिसाब से इस smartphone को अपने पुराने smartphone के बदले में खरीदने पर आप 16 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं। अगर आपको इस exchange offer का पूरा लाभ मिल जाता है तो आपके लिए iPhone 13 की कीमत 69,999 रुपये से कम होकर 53,900 रुपये हो जाएगी। इसका मतलब यह हुआ कि Bank offer और exchange offer मिलाकर आप इस deal में आपको 26 हजार रुपये की छूट मिल सकती है।
iPhone 13 के features
आपको बता दें कि इस डील में हम iPhone 13 के 128GB वाले वेरिएंट की बात कर रहे हैं। A15 बायोनिक चिप पर काम करने वाला यह 5G smartphone 6.1-inch के super retina XDR display और quick charging support के साथ आता है। इसमें आपको एक dual rear camera setup मिलेगा जिसमें दोनों सेन्सर्स 12MP के हैं और इसका front camera भी 12MP का है। ये dual SIM smartphone पानी और धूल में भी खराब नहीं होता है उर इसे IP68 रेटिंग मिली हुई है।