अल्मोड़ा में नवरात्रि पर यहां मिल रहा है बंपर ​डिस्काउंट : आप भी उठा सकते है लाभ

अल्मोड़ा। नवरात्रि के मौके पर नगर में पिछले 30 वर्षो से संचालित हो रहे इलैक्ट्रानिक्स के प्रतिष्ठान प्रकाश इलैक्ट्रानिक्स ने होम एप्लाइंसेस और इलैक्ट्रानिक प्रोडक्ट…

offer

अल्मोड़ा। नवरात्रि के मौके पर नगर में पिछले 30 वर्षो से संचालित हो रहे इलैक्ट्रानिक्स के प्रतिष्ठान प्रकाश इलैक्ट्रानिक्स ने होम एप्लाइंसेस और इलैक्ट्रानिक प्रोडक्ट पर बंपर डिस्काउंट की स्कीम लांच की है।
कचहरी बाजार स्थ्ति् प्रकाश इलैक्ट्रानिक्स के प्रोपेराइटर प्रकाश रावत ने बताया कि उनके प्रतिष्ठान में 0 प्रतिशत ब्याज पर प्रोडक्ट उपलब्ध है। इसके साथ ही ​नामी गिरामी कंपनी सैमसंग, सोनी, एलजी और व्हर्लपूल आदि के विभिन्न प्रोडक्ट जैसे फ्रिज, वांशिग मशीन, एलईडी टीवी, माइक्रोवेव ओवन आदि पर बंपर डिस्काउंट चल रहा है। बंपर डिस्काउंट के साथ ही हाथों हाथ स्क्रेच कार्ड, कंपनी की ओर से उपहार, बंपर ड्रा का कूपन भी दिया जा रहा है। मोबाइल नंबर 9837622884 पर कॉल कर अधिक जानकारी ली जा सकती है।