बिलासपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य योगी नाथ को दी गई बुलडोजर की सलामी,जानिए क्या-क्या हुई तैयारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बिलासपुर के एक चुनावी रैली के दौरान अनोखे अंदाज में भव्य स्वागत किया गया। सीएम योगी का काफिला…

n6033270561714114494398fe82432469618e022ebcf51f0554091db487111d68cfb3324706b7b99ba24bd6

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बिलासपुर के एक चुनावी रैली के दौरान अनोखे अंदाज में भव्य स्वागत किया गया। सीएम योगी का काफिला जैसे ही सड़क से गुजर रहा था वैसे सड़क के किनारे कई सारे बुलडोजर खड़े कर दिए गए। मानो बुलडोजर सीएम योगी को सलामी दे रहे हो। इस अनोखे स्वागत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं योगी

बताया जा रहा है कि सीएम योगी की सरकार माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर कार्यवाही करती है और इसीलिए यह जानी जाती है। कुछ लोग सीएम योगी को बुलडोजर वाला बाबा भी कहते हैं।

बुलडोजर बना चुनावी प्रतीक!

बुलडोजर अब उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक प्रतीक बन गया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि बुलडोजर कार्रवाई से जनता में कानून व्यवस्था को लेकर एक सकारात्मक संदेश जाता है। वहीं विपक्षी दल बुलडोजर कार्रवाई के आलोचना भी करते हैं और इस तानाशाही रवैया कहते हैं। बुलडोजर की राजनीति चुनावों में क्या रंग लाएगी, यह देखना दिलचस्प होगा।