शक्तिशाली भूकंप की लहरों से झूले की तरह हिली इमारतें,ऊंची लहरों के साथ सुनामी की चेतावनी से डरे लोग

जापान में शक्तिशाली भूकंप ने इमारतों को झूले की तरह हिला दिया है। जिससे लोगों में भय का माहौल बन गया। वहीं इस भूकंप के…

Buildings shook like swings due to powerful earthquake waves, people scared with tsunami warning with high waves

जापान में शक्तिशाली भूकंप ने इमारतों को झूले की तरह हिला दिया है। जिससे लोगों में भय का माहौल बन गया। वहीं इस भूकंप के बाद जापानी मौसम विज्ञान एजेंसी ने टोकियो के दक्षिण में दूरदराज के द्वीप समूह के लिए मंगलवार को सुनामी संबंधी चेतावनी जारी की है।

सुदूरवर्ती समुद्र तट पर आए इस भूकंप के चलते जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

बता दें कि जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के मुताबिक यह भूकंप इजु द्वीप के तटीय क्षेत्र में मंगलवार की सुबह आया, जिसकी तीव्रता 5.9 मापी गई है।


जिसके कुछ ही मिनट बाद क्षेत्र में एक मीटर ऊंची लहरें उठने संबंधी सुनामी की चेतावनी जारी की गई। जेएमए ने बताया कि हचिजो द्वीप के याएने जिले में लगभग 50 सेंटीमीटर की सुनामी का पता चला। एजेंसी ने कहा कि अपतटीय भूकंप हचिजो द्वीप से लगभग 180 किलोमीटर दक्षिण में आया, जो तोक्यो से लगभग 300 किलोमीटर दक्षिण में है। जापान के एनएचके सरकारी टेलीविजन चैनल के अनुसार, हचिजो द्वीप के निवासियों ने बताया कि उन्हें भूकंप महसूस नहीं हुआ और उन्होंने केवल सुनामी की चेतावनी सुनी। जापान ‘रिंग ऑफ फायर’ में स्थित है।
यह प्रशांत महासागर का ऐसा इलाका है जहां भूकंप आने का खतरा अधिक रहता है।