शानदार- इस विद्यालय के छात्रों की प्रतिभा है 9वां अजूबा, हर बच्चा लिख सकता है दोनों हाथों से

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

गरीबी और पिछड़ापन कभी भी प्रतिभा को छिपा नहीं सकती है इसी कारण बुधेला गांव के छात्रों की प्रतिभा को 9वां अजूबा कहा जा रहा है। मध्य प्रदेश के सिंगरौली स्थित बुधेला गांव के वीणा वादिनी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ एक विशेष हुनर भी सिखाया जाता है। विद्यालय में प्रत्येक छात्र को दोनों हाथों से लिखने का अभ्यास कराया जाता है जिस कारण छात्रों की कलम कम्प्यूटर के की-बोर्ड से भी तेज चलती है। जिस कार्य को सामान्य बच्चे आधे घंटे में पूरा कर पाते हैं उसे यहां के छात्र मिनटों में निपटा देते हैं।

holy-ange-school
IMG 20200215 WA0006

दिमाग और आंखों का संतुलन बनाकर छात्रों को एक साथ 2 भिन्न भाषाओं में लिखने का भी अभ्यास कराया जाता है। विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाओं में पाठ्यक्रम के साथ ही छात्रों को छह विभिन्न भाषाओं यथा-  हिंदी, उर्दू, स्पेनिस, रोमन, अंग्रेजी आदि का भी ज्ञान कराया जाता है जिससे छात्र अन्य सामान्य छात्रों से भिन्न बन सके।

ezgif-1-436a9efdef
Joinsub_watsapp