shishu-mandir

एसएसजे विश्वविद्यालय के लिए अलग से बजट(budget) की मांग

उत्तरा न्यूज डेस्क
2 Min Read

बजट(budget) सत्र में इस पर निर्णय लेने की उठाई मांग

अल्मोड़ा: 25फरवरी- एसएसजे परिसर के शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने आगामी बजट(budget) सत्र में प्रस्तावित एसएसजे विवि के लिए प्रथक बजट की व्यवस्था की मांग की है.

new-modern
gyan-vigyan

सोबन सिंह जीना परिसर के शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ अल्मोड़ा ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है.

saraswati-bal-vidya-niketan

पत्र में आगामी बजट सत्र में अलग से बजट के प्रावधान की मांग कर्मचारियों ने उठाई है.

almora

यहां एसएसजे केंपस अल्मोड़ा में हुई शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा की बैठक में चर्चा की गई.

almora

संघ के अध्यक्ष हेमचंद्र पांडे ने बताया कि पत्र में उत्तराखंड सरकार द्वारा अल्मोड़ा सोबन सिंह जीना परिसर को विश्वविद्यालय बनाए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और आगामी बजट सत्र में इस नए विश्वविद्यालय के लिए अलग से बजट का प्रावधान करने का अनुरोध किया है.

almora

इस अवसर पर कैलाश छिमवाल,
देवेन्द्र धामी,राजेन्द्र सिंह राणा,
गीता रावत,देवेन्द्र पोखरिया,चम्पा तिवारी आदि उपस्थित रहे.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1