केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार एक्स पर पोस्ट कर संसद के आगामी बजट सत्र का ऐलान कर दिया है। किरेन रिजिजू ने कहा कि माननीय राष्ट्रपति ने भारत सरकार की सिफारिश पर 22 जुलाई को संसद में बजट सत्र बुलाने पर मुहर लगा दी है।
उन्होंने कहा कि इस बार बजट सत्र 22 जुलाई 2024 से शुरू होगा। बजट सत्र 12 अगस्त तक चलेगा। वहीं, रिजिजू ने बताया कि लोकसभा में 23 जुलाई को बजट पेश किया जाएगा।