Budget 2024 : नौकरी पाने वाले 30 लाख युवाओं के हित में हुआ बड़ा एलान, मोदी सरकार देगी एक महीने का PF

बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं के लिए एक बड़ा एलान किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार नौकरी में प्रवेश…

Budget 2024: A big announcement in the interest of 30 lakh youth who got jobs, Modi government will give one month's PF

बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं के लिए एक बड़ा एलान किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि सरकार नौकरी में प्रवेश करने वाले 30 लाख युवाओं को एक महीने का PF योगदान देगी।

वित्त मंत्री का यह एलान ‘प्रधानमंत्री रोजगार पैकेज’ का हिस्सा है, जिसके तहत 5 योजनाओं और पहलों के माध्यम से 5 सालों में 4.1 करोड़ युवाओं को रोजगार, कौशल विकास और अन्य अवसर प्रदान करने का लक्ष्य है। इस पैकेज के लिए केंद्र सरकार 2 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया जाएगा।

वित्त मंत्री ने कहा, “मुझे यह घोषणा करते हुए ख़ुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री ने 5 योजनाओं और पहलों का पैकेज शुरू किया है, जिसका मकसद 5 सालों में 4.1 करोड़ युवाओं को रोजगार, कौशल विकास और अन्य अवसर प्रदान करना है। इस पैकेज के लिए केंद्र सरकार 2 लाख करोड़ रुपये का आवंटन करेगी। इस वर्ष हमने शिक्षा, रोजगार और कौशल विकास के लिए 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।”

वही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,,’भारत की जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में अपना विश्वास जताया है। उन्हें ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए दोबारा इस देश के लिए चुना है ‘ कहा कि मुश्किल दौर में भी भारत की अर्थव्यवस्था चमक रही है।

यह बजट युवाओं के लिए बहुत अच्छा बजट माना जा रहा है। सरकार द्वारा दिए जा रहे इन तोहफ़ों से युवाओं के अंदर एक नई उम्मीद जागी है।