अल्मोड़ा के बडन मैमोरियल चर्च (Budden Memorial Church) में हुई प्रार्थना सभा, विश्व शांति की कामना की

Budden Memorial Church Almora

IMG 20201225 160750 e1608894473335

Prayer meeting held at Budden Memorial Church Almora, wish for world peace

अल्मोड़ा, 25 दिसंबर 2020- अल्मोड़ा के बडन मेमोरियल चर्च(Budden Memorial Church Almora) में क्रिसमस पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

Budden Memorial Church Almora

कोविड-19 के चलते इस बार प्रार्थना सभा में सिमित संख्या में ही लोगों ने हिस्सा लिया। बावजूद लोगों ने पूरी सिद्धत से प्रार्थना सभा में भाग लिया|

Budden Memorial Church Almora

ऐतिहासिक बडन मेमोरियल मैथोडिस्ट चर्च (Budden Memorial Church Almora)में सुबह 11.00 बजे विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई। जिसमें कोरोना के खात्मे के लिए प्रार्थना की गई।

चर्च सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विशेष प्रार्थना के दौरान प्रभु ईशु के आदर्शों से लोगों को अवगत कराया गया।

Uttarakhand— बर्थडे पार्टी में गए युवक का मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

मुख्य पादरी रॉबिन्सन दास ने कहा कि शूली पर चढ़ने के बावजूद प्रभु ईशु लोगों को सच्चाई के मार्ग पर चलने का संदेश देते रहे। इस अवसर पर कोरेल भी गाए गए ।

पादरी संजीव एस मसीह ने मौके पर मौजूद लोगों को प्रभु यीशु के जीवन दर्शन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का आह्वान किया। इस मौके पर विविध भजनों के माध्यम से प्रभु यीशु मसीह की महिमा का गुणगान किया गया। कई लोग इस मौके पर चर्च में मौजूद रहे|

ताजातरीन वीडियो अपडेट के लिए उत्तरा न्यूज के youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw