Dwarahat- इंजीनियरिंग कॉलेज (BTKIT) में 55 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

अल्मोड़ा/ द्वाराहाट, 21 अप्रैल 2021- बिपिन त्रिपाठी कुमॉऊ प्रौद्योगिकी संस्थान द्वाराहाट (इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट) के 53 छात्र सहित कुल 55 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये…

youtube

अल्मोड़ा/ द्वाराहाट, 21 अप्रैल 2021- बिपिन त्रिपाठी कुमॉऊ प्रौद्योगिकी संस्थान द्वाराहाट (इंजीनियरिंग कॉलेज द्वाराहाट) के 53 छात्र सहित कुल 55 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। जिससे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण तेज होने की संभावना बढ़ गई है।

यह भी पढ़े…

Almora- एसएसजे परिसर (ssj campus) के सभी विभागों व कार्यालयों को किया गया सेनेटाइज

Dwarahat news – यहां आग से खाक हुआ दो मंजिला मकान

क्षेत्र में पहले से ही 16 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 450 लोगों के सैम्पल लिये गये थे। जिसमें 53 छात्रों व 2 मैस कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। अभी तक 280 छात्रों की ही रिपोर्ट मिल पायी है।

बांकी बचे हुए लोगों की रिपोर्ट आनी बांकी है। वहीं उन्होंने बताया कि सभी छात्रों को डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है। सभी छात्र ठीक हैं। सभी कोरोना संक्रमित छात्रों को एक ही हॉस्टल में रखा गया है। जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम उनकी निगरानी में है।

जिस हॉस्टल में कोरोना संक्रमित छात्रों को रखा गया है। उस एरिया को माइक्रो कंटेनमेंट जॉन घोषित किया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में वर्तमान में मरीजों के लिए 30 बैड मौजूद हैं। हॉलाकि अभी तक वह खाली हैं।

यह भी पढ़े…

Dwarahat- सीएम दौरे के दौरान कांग्रेस का विरोध, पुलिस ने लिया हिरासत में

द्वाराहाट (Dwarahat) में “द डिवाइन वॉरियर्स” के सदस्य कर रहे हैं सराहनीय कार्य

बताते चलें कि BTKIT कॉलेज के छात्रों के 14 अप्रैल को सैम्पल लिये गये थे। 20 अप्रैल को रिपोर्ट आने के चलते मात्र 14 छात्र ही संस्थान में हैं। बांकी सभी छात्र अपने-अपने घरों को लौट गये हैं। वर्तमान कॉलेज बंद है।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw