यूपी में उपचुनाव के लिए बीएसपी ने जारी की अपनी स्टार प्रचारको की लिस्ट, जाने किन नेताओं के नाम है शामिल

यूपी की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव जल्द ही होने वाले हैं। इसके लिए सपा ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है।…

BSP released the list of its star campaigners for the by-elections in UP, know which leaders' names are included

यूपी की विधानसभा सीटों पर उपचुनाव जल्द ही होने वाले हैं। इसके लिए सपा ने भी अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें बीएसपी सुप्रीमो मायावती और सतीश चंद्र मिश्रा सहित 40 लोगों के नाम शामिल हैं।

बीएसपी के यह महारथी उपचुनाव में बीएसपी की जीत के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे। यूपी में गाजियाबाद, मीरपुर, कुंदरकी, खैर, करहल, सीसमऊ, फूलपुर, कटेहरी, मझावां सीटों पर उपचुनाव होना है। इसके लिए पहले 13 नवंबर को मतदान होना था। लेकिन 4 नवंबर को चुनाव आयोग ने इन सभी सीटों पर मतदान की तारीख 1 हफ्ते बढ़ा दी है। अब इन 9 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी।

आपको बता दे कि उपचुनाव को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती विपक्ष पर लगातार हमला कर रही हैं। एक दिन पहले सोमवार को उन्होंने बीजेपी कांग्रेस को अपना निशाना बनाया था और कहा था कि जब करोड़ों लोग महंगाई और बेरोजगारी से परेशान थे, बीजेपी और कांग्रेस महाराष्ट्र और झारखंड चुनाव के लिए प्रचार में एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे साथ ही मुफ्त उपहार की घोषणा भी करने में लगे हुए थे।

उन्होंने यह भी बताया कि जनता के मुद्दों पर ध्यान देने की वजह यह पार्टियां चुनाव से ठीक पहले अपने झूठे प्रचार और वादों के साथ नकारात्मक राजनीति भी अपना रहे हैं। एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों द्वारा जनता से किए गए वादे ईमानदारी से पूरे नहीं हो रहे हैं क्योंकि वादे केवल लोगों को गुमराह कर रहे हैं। सरकार बनने के बाद कोई भी नेता इसे पूरा नहीं करता और सारे वादे भूल जाते है।