Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए बसपा ने जारी की अपनी 11वीं लिस्ट, आजमगढ़ में तीसरी बार फिर बदला उम्मीदवार

BSP 11th List Out: लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की 11वीं लिस्ट जारी की है जिसमें…

n60510051417146374654858f28818c2a788a841397a4e206aca8807da6d67410463bda8332dab08da39d73

BSP 11th List Out: लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी ने गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की 11वीं लिस्ट जारी की है जिसमें उसने 6 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया है। इसके साथ ही लखनऊ पूर्वी सीट पर कराए जा रहे उपचुनाव के लिए भी उम्मीद वह घोषित किए गए हैं। पार्टी ने इस बार कैसरगंज लोकसभा सीट पर ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए नरेंद्र पांडे को अपना प्रत्याशी बनाया है।

जबकि आजमगढ़ से उसने अपना तीसरी बार उम्मीदवार बदल दिया है, उसने यहां से इस बार मशहूद अहमद को टिकट दिया है।

यहां है पूरी लिस्ट..

कैसरगंज सीट – नरेंद्र पांडे
गोंडा सीट- सौरभ कुमार मिश्रा
डुमरियागंज सीट- नदीम मिर्जा
संतकबीरनगर सीट- नदीम अशरफ
बाराबंकी सीट- शिव कुमार दोहरे
आजमगढ़ सीट- मशहूद अहमद

उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित

लखनऊ पूर्वी सीट- आलोक कुशवाहा

बताया जा रहा है कि बहुजन समाज पार्टी ने सबसे पहले आजमगढ़ से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को टिकट दिया था फिर उन्होंने उन्हें हटाकर यहां से टिकट सबीहा अंसारी को दे दिया लेकिन इस बार फिर से उन्होंने अपने उम्मीदवार को बदल दिया है।

अमेठी, झांसी और प्रतापगढ़ के लिए की थी उम्मीदवारों की घोषणा

इसके पहले अपनी 10वीं लिस्ट में बसपा नेअमेठी, झांसी और प्रतापगढ़ के लिए उम्मीदवारों का ऐलान किया था। उसने अमेठी से नन्हें सिंह चौहान को मैदान में उतारा है तो वहीं झांसी से उसने रवि प्रकाश कुशवाहा को और प्रतापगढ़ से प्रथमेश मिश्रा को टिकट दिया है।