बसपा ने जारी की अपनी एक और लिस्ट, देवरिया सीट से इस बार होंगे यह उम्मीदवार

बहुजन समाज पार्टी मायावती ने यूपी के सातवें चरण में होने वाली सीटों पर चुनाव के लिए देवरिया और कुशीनगर के प्रत्याशियों के नाम अब…

n6071093861715235980535b1cb6ff65534150b376b9dcbd3294054fe9c54404b2d41758ada4cc4535621b9

बहुजन समाज पार्टी मायावती ने यूपी के सातवें चरण में होने वाली सीटों पर चुनाव के लिए देवरिया और कुशीनगर के प्रत्याशियों के नाम अब जारी कर दिए हैं। बसपा ने गुरुवार को अपनी 14वी लिस्ट जारी की। इसमें कुशीनगर से शुभ नारायण चौहान और देवरिया से संदेश उर्फ मिस्टर को उम्मीदवार बनाया गया है।

इससे पहले लोकसभा प्रत्याशियों की 13वीं सूची भी जारी की गई थी। इस लिस्ट में सोनभद्र जिले की दुद्धी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के प्रत्याशी का भी नाम ऐलान किया। बसपा ने बस्ती लोकसभा सीट पर लवकुश पटेल और जौनपुर से श्याम सिंह यादव को प्रत्याशी बनाया। वहीं दुद्धी विधानसभा सीट पर होने उपचुनाव के लिए रवि सिंह खरवार को प्रत्याशी बनाया।