बसपा को लगा झटका, दादू प्रसाद शामिल हुए सपा में, इस सीट से मिल सकता है टिकट

उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बसपा सरकार में मंत्री रहे दद्दू प्रसाद ने समाज पार्टी का हाथ थाम लिया…

n65927515817440867581669c7bbd589076de1ea0e8b16503f1f4759da185107e8aaffb0ab3f73c535c5a81

उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है। बसपा सरकार में मंत्री रहे दद्दू प्रसाद ने समाज पार्टी का हाथ थाम लिया है। उन्होंने अब बसपा को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।

दद्दू प्रसाद यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान मानिकपुर सीट पर अब सपा का चेहरा हो सकते हैं।


दद्दू प्रसाद यहां से पूर्व विधायक भी रह चुके हैं। इंद्रजीत सरोज से लेकर बाबू सिंह कुशवाहा तक बीएसपी की कोर टीम के कई चेहरे अब सपा में हैं। बसपा के बड़े चेहरे भी अब सपा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।

अखिलेश यादव ने दलित नेताओं को लेकर एक बड़ी रणनीति भी बनाई है दद्दू प्रसाद के अलावा सलाउद्दीन (नगर पालिका अध्यक्ष), देवरंजन नागर (बुलंदशहर) जगन्नाथ कुशवाहा भी सपा में शामिल हुए।


लखनऊ में स्थित सपा मुख्यालय में एक कांफ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि मैं दद्दू प्रसाद और उनके समर्थकों का अपनी पार्टी में स्वागत करता हूं।अखिलेश ने कहा कि आज सपा में बड़ी संख्या में लोग सदस्यता ले रहे हैं। दद्दू प्रसाद भी शामिल हो गए हैं। उनका और उनके साथियों का स्वागत है। सलाउद्दीन साहब से भी कई बार चर्चा हो चुकी है। वह भी आए हैं।

देवरंजन पहले जुड़ चुके हैं। वह भी हमारी पार्टी को मजबूत करेंगे और अन्य साथियों का भी स्वागत है यह पीडीए की लड़ाई को आगे बढ़ाएंगे।


कॉन्फ्रेंस में अखिलेश ने राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के घर पर हुए हमले को लेकर कहा कि अगर उनको कुछ भी होगा तो उसकी पूरी जिम्मेदारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होगी।

अखिलेश ने कहा आज हालात यह है कि दद्दू प्रसाद के मंदिर चले जाएं तो पूरा मंदिर धुल जाएगा। मैं कहीं गया तो पुजारी ने कहा मंदिर ना धुलो, पर भाजपा ने धुलवाया। मेरे सीएम आवास से निकलने के बाद वहां भी धुला गया था।