BSNL ने लॉन्च किया बेहतरीन प्लान, जिओ, एयरटेल को लगेगा झटका, 60 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेंगे ये फीचर

भारत की सभी प्रमुख telicom company अपने customers को ऐसे prepaid और postpaid plans offer करने को कोशिश करती हैं जो कम कीमत में ज्यादा…

BSNL launched the best plan, Jio, Airtel will be shocked

भारत की सभी प्रमुख telicom company अपने customers को ऐसे prepaid और postpaid plans offer करने को कोशिश करती हैं जो कम कीमत में ज्यादा benefits दे सकें, फिर वो चाहे Jio, Vodafone Idea या Airtel जैसी private कंपनियां हों या फिर BSNL जैसी सरकारी कंपनियां। आज हम BSNL के एक ऐसे plan की बात करने जा रहे हैं जिसमें आपको बेहद कम कीमत में 100GB internet और कई सारे दूसरे फायदे भी दिए जा रहे हैं।

BSNL का धांसू प्लान

आज हम BSNL के एक ऐसे plan की बात कर रहे हैं जो 500 रुपये से भी कम में बिना daily limit वाला high speed data और OTT subscription के साथ और भी कई सारे फायदे दे रहा है। इस plan की कीमत 447 रुपये है जिसमें आपको data और voice calling से लेकर OTT subscription तक, सभी तरह के benefits दिए जा रहे हैं। BSNL का यह plan बेहद सस्ता है और 2 महीनों यानी 60 दिनों की validity का साथ आता है।

60 दिनों के लिए पाएं 100GB internet

BSNL के इस plan में आपको 60 दिनों करे लिए कुल मिलाकर 100GB high speed internet दिया जा रहा है। इस plan में मिलने वाले data पर कोई daily limit नहीं लगाई गई है यानी आप एक दिन में जितना चाहें उतना internet इस्तेमाल कर सकते हैं। ध्यान रहे, 100GB internet के खत्म होने के बाद आपके data की speed को कम करके 80Kbps कर दिया जाएगा।

इस plan में शामिल बाकी benefits

इस plan के बाकी फायदों की बात करें तो इसमें आपको किसी भी network पर unlimited calling और हर दिन के लिए 100 SMS की सुविधा मिलती है। OTT benefits की बात करें तो इस plan में आपको eros now का subscription और BSNL tunes का access भी मिलेगा।