पांच घंटे से ठप है बीएसएनएल की मोबाइल सेवा, मोबाइल बने शोपीस

अल्मोड़ा -: मंगलवार को बीएसएनएल का मोबाइल सेवाएं चरमरा गई, इसके चलते उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, अल्मोड़ा दूरसंचार जिले के चारों…


अल्मोड़ा -: मंगलवार को बीएसएनएल का मोबाइल सेवाएं चरमरा गई, इसके चलते उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, अल्मोड़ा दूरसंचार जिले के चारों जिलों अल्मोड़ा,बागेश्वर, पिथौरागढ़ व चंपावत की मोबाइल सेवाएं शाम 5:00 बजे से बंद है|
बीएसएनएल के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सेवाएं सुचारू होने में आधा घंटा और लगने की संभावना है। प्रबंधन के अनुसार हल्द्वानी से देहरादून एमएससी की चारों कनेक्टिविटी कटने के कारण तथा देहरादून से मेरठ व चंडीगढ़ की कनेक्टिविटी कटने के कारण यह समस्या आई है।