बीएसएफ के जवान ने भीषण गर्मी में सेंक दिया पापड़,देखें वीडियो

इन दिनों देशभर में गर्मी अपना कहर बरपा रही है। वही बीकानेर की धूप इन दिनों आग उगल रही है। इन दिनों तापमान 45 डिग्री…

n61076115617163775251128b9ba0fffc38c4d5a47dbb4d83865bee8c268496641a79f5ea65add64532af82

इन दिनों देशभर में गर्मी अपना कहर बरपा रही है। वही बीकानेर की धूप इन दिनों आग उगल रही है। इन दिनों तापमान 45 डिग्री सेल्सियस पार कर गया है। लेकिन इस तपती गर्मी में , भारत-पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के जवान चौकस खड़े हैं, देश की रक्षा में तल्लीन है।

सोचिए की अगर, आप रेगिस्तान में हैं, सूरज की तेज किरणें आपकी त्वचा को झुलसा रही हैं, और हर कदम पर रेत आपके पैरों को जला रही है। यही हाल हो रहा हमारे बहादुर जवानों का जो इस भीषण गर्मी में भी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।

इसका एक वीडियो हाल ही में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें दिख रहा है कि एक जवान रेगिस्तान की गरमागरम रेत में पापड़ सेंकते हुए दिखाई दे रहे हैं। ये एक साधारण सा काम लग सकता है, लेकिन इस वीडियो के पीछे एक दर्दनाक सच्चाई छिपी है।