उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के अनूपशहर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां कुछ दबंगों ने एक युवक को तीसरी मंजिल से लटकाकर बेरहमी से पीटा। इस खौफनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
घटना अनूपशहर की रुक्मिणी बिहार कॉलोनी की बताई जा रही है। पीड़ित युवक की पत्नी ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 15 मार्च को दोपहर करीब 3 बजे गांव के ही अजय और उसके पुत्र विजय समेत कुछ लोगों ने उनके घर पर हमला किया। हमलावरों ने उनके पति को पकड़कर मकान की तीसरी मंजिल से नीचे लटका दिया और क्रूरता की सारी हदें पार करते हुए उसे बुरी तरह पीटा। इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है।
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अनूपशहर के सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग कानून-व्यवस्था को लेकर चिंतित हैं। सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक अपराधी बेखौफ होकर इस तरह की वारदातों को अंजाम देते रहेंगे? पुलिस का दावा है कि आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।