नानकमत्ता में स्मैक तस्करी की मुखबिरी करने के शक में तस्करों ने एक युवक को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। हमलावरों ने उसकी बाइक और मोबाइल तोड़ दिए और क्रूरता की हदें पार करते हुए उसके मुंह में जबरन गोबर ठूंस दिया। घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, जिसके आधार पर चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।
ग्राम देवकली ठेरा निवासी सोनू सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पहले स्मैक का नशा करता था, लेकिन अब इसे पूरी तरह छोड़ चुका है। नशा छोड़ने के बाद तस्करों को संदेह होने लगा कि वह पुलिस के लिए मुखबिरी कर रहा है। इसी शक के चलते शनिवार को ग्राम टुकड़ी निवासी जस्सी और ग्राम गिद्धौर निवासी लाली के कहने पर ग्राम टुकड़ी निवासी छेगी और ग्राम बिचवा निवासी बिंदर ने उसे घेर लिया। उन्होंने गालीगलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी और बुरी तरह पीटा।
हमलावरों ने सोनू की बाइक और मोबाइल को भी तोड़ दिया, ताकि वह किसी से संपर्क न कर सके। इसके बाद उन्होंने अमानवीय व्यवहार करते हुए उसके मुंह में गोबर ठूंस दिया। किसी तरह हमलावरों के चंगुल से छूटकर सोनू ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और न्याय की मांग की।
थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर चारों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 117, 324, 351 (2) और 352 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।