दहेज के लिए दरिंदगी, परिजनों के साथ पीट पीटकर कर दी पत्नी की हत्या, शव सूटकेस में भर नहर में फेंक दिया

फिरोजाबाद जिले में एक युवक ने दहेज के लिए अपने परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की मार मारकर हत्या कर दी, और उसके शव…

Brutality for dowry, along with family members beat his wife to death, stuffed the body in a suitcase and threw it in the canal

फिरोजाबाद जिले में एक युवक ने दहेज के लिए अपने परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की मार मारकर हत्या कर दी, और उसके शव को सूटकेस में भरकर नहर में फेंक दिया।

इस मामले में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी पति, सास, ससुर, ननद और देवर को हिरासत में ले लिया है।

दरअसल, दक्षिण थाना क्षेत्र के भीम नगर में रहने वाले प्रमोद कुमार ने अपनी बेटी रौशनी की शादी नवंबर 2023 को रसूलपुर थाना क्षेत्र के गुरुदेव नगर आसफाबाद निवासी प्रशांत उर्फ जैकी के की। बीते रविवार को रौशनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। आरोप है कि मृतका का पति और ससुराल वालों ने रौशनी के शव को सूटकेस में भरकर शिकोहाबाद की भूड़ा नहर में फेंक दिया है।

मामले में मृतका के पिता प्रमोद कुमार ने मृतका के पति प्रशांत, ससुर महीपाल, सास शशी देवी, ननद कंचन गुप्ता, देवर सनी गुप्ता के खिलाफ दहेज के लिए मारपीट कर हत्या और शव को गायब करने का मुकदमा दर्ज कराया था। थाना रसूलपुर के प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पवार ने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।