शर्मना​क : शादी के नाम पर भाई ने किया बहन संग दुष्कर्म

आजकल के समय में लोगों के लिए रिश्ते की अहमियत क्या हो गई है, इसका अंदाजा लगातार सामने आ रही खबरों से लगाया जा सकता…

Almora:: Accused of innocent misconduct arrested

आजकल के समय में लोगों के लिए रिश्ते की अहमियत क्या हो गई है, इसका अंदाजा लगातार सामने आ रही खबरों से लगाया जा सकता है। कहीं भाई-बहन के बीच अंतरंग संबंध बन रहे हैं, तो कहीं बाप ही अपनी बच्चियों संग दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के कासिम थाना क्षेत्र के सामने आया है, जो बेहद ही हैरान करने वाला है।


अभी अभी
उत्तराखंड

uttarakhand में fees को लेकर अब नही चलेगी private school की मनमानी, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

जहां भाई बहन को एक दूसरे से प्यार हो गया और उसके बाद जो हुआ वह और भी अधिक शर्मनाक है। चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला। खबरों के अनुसार बिहार के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खोजा बाजार में कुछ समय पहले एक युवती का तलाक हुआ था।

Tehri- सीएम धामी ने किया जनप्रतिनिधियों से संवाद

तलाक के बाद युवती अपने मायके रहने लगी और यहां उसकी बातचीत सोशल मीडिया पर एक लड़के से हुई। यह लड़का रिश्ते में उसका भाई लगता था। दोनों के बीच मुलाकात हुई, बातचीत हुई और फिर दोनों एक दूसरे से प्यार हो गया और यह प्यार इस कदर बढ़ गया कि दोनों के बीच संबंध भी बन गए और अब महिला ने आरोप लगाया है कि उसके भाई ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ 8 महीने तक दुष्कर्म किया।

Uttarakhand police Recruitment : पुलिस भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट, इस दिन आएगा नोटिफिकेशन, मिल सकती है ये खुशखबरी


महिला के अनुसार उस युवक का नाम सुमित है। युवती ने आरोप लगाया ह​कि सुमित ने 8 महीने तक उसके साथ दुष्कर्म किया और जब वह 2 महीने की गर्भवती हो गई तो सुमित ने उसके साथ शादी से साफ इंकार कर दिया गया। पीड़ित युवती के अनुसार सुमित ने उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया है।


जब कोई राह नहीं दिखी तो उसे पुलिस का सहारा लेना पड़ा। पुलिस ने युवक को थाने बुलाकर समझौता करवाने के लिए प्रयास कर रही हैं। लेकिन अगर वह नहीं मानता है तो इसके बाद उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।