भाई और भतीजे ने मिलकर महिला को उतारा मौत के घाट, इस बात पर आया था गुस्सा

बिहार के बेगूसराय से एक महिला की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर बकाया रुपया मांगने के विवाद में महिला के…

IMG 20250106 WA0000

बिहार के बेगूसराय से एक महिला की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर बकाया रुपया मांगने के विवाद में महिला के भाई और भतीजे ने मिलकर उसको मौत के घाट उतार दिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।


पूरा मामला बेगूसराय के नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र का है। जहां पर मृतक महिला के पति मणिकांत पोद्दार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात यानी शनिवार को उसकी पत्नी रेखा देवी के भाई और भतीजा उनके घर आए थे। तभी रेखा देवी ने बहु को अपने भाई और भतीजे के लिए चाय बनाने के लिए अंदर भेज दिया।

इस बीच मौका देखते भी भाई और भतीजे ने मिलकर उसकी पत्नी रेखा देवी को गोली मार दी। जिसकी उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मणिकांत पोद्दार ने बताया कि उनकी पत्नी रेखा ने कई साल पहले अपने भाई को दो लाख रुपये कर्ज दिया था। जब रेखा अपने भाई से कर्ज का रुपया मांगती थी तो वो टाल-मटोल कर देता था.

शनिवार को भी जब उसका भाई आया तो रुपयों को लेकर रेखा ने उसे कुछ कह दिया तो दोनों बाप-बेटे ने मिलकर उसकी पत्नी की हत्या कर दी. गोली की आवाज सुनकर जब वो घर पहुंचे तो रेखा खून से लथपथ पड़ी हुई थी. उसके भाई और भतीजा मौके से फरार हो गया. जिसके बाद हमने पुलिस को सूचना दी।


एसपी मनीष कुमार ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि नीमा चांदपुरा थाना के वार्ड नंबर 05 में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ-02 थानाध्यक्ष को मौके पर भेजा गया। FSL टीम को भी भेजा गया।


सदर एसडीपीओ-02 भास्कर रंजन ने बताया कि मृतिका रेखा देवी का मायका खगड़िया जिले में है वहीं मायके की एक जमीन की बिक्री हुई थी। उसी के लेन देन के विवाद में मृतका का भाई से विवाद चल रहा था। शनिवार को मृतका का भाई और भतीजा उसके घर आया और हत्या कर दी।

मामले को लेकर टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply