बड़ी खबर- ऑलवेदर रोड की सुरंग में दिख रही दरारें, भू-वैज्ञानिकों से जांच की मांग उठी

हरिद्वार। एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर चंबा में बनाई गई ऑलवेदर रोड की सुरंग में दरारों देखी गई…

news

हरिद्वार। एक बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर चंबा में बनाई गई ऑलवेदर रोड की सुरंग में दरारों देखी गई है। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि सुरंग के ऊपर बसे घरों में पड़ी दरारें भी बढ़ रही है। उन्होंने भू-वैज्ञानिकों से इस मामले की जांच करवाने की मांग की है।

बताते चलें कि वर्ष 2019 में इस सुरंग का काम शुरू किया गया था। उस समय सुरंग के ऊपर बसे मठियाण गांव और मंज्यूड़ गांव के कई परिवारों के घरों में दरारें पड़ गई थी। टनल बनने के लंबे समय बाद एक बार फिर सुरंग में दरारें पड़ने की खबर है जिससे लोगों में असमंजस की स्थिति बन गई है।