अब किस पर करें भरोसा, सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों की टूटी उम्मीदें

हरिद्वार। बेरोजगारी की मार झेल रहे उत्तराखंड में लगातार सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षाओं में घोटाला सामने आ रहा है। उत्तराखंड की बड़ी भर्ती एजेंसियों-…

istockphoto 1080122604 612x612 1

हरिद्वार। बेरोजगारी की मार झेल रहे उत्तराखंड में लगातार सरकारी नौकरी की भर्ती परीक्षाओं में घोटाला सामने आ रहा है।

उत्तराखंड की बड़ी भर्ती एजेंसियों- उत्तराखंड लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं में धांधलेबाजी सामने आने के बाद तमाम सवाल खड़े हो गए हैं। पेपर लीक होने से लोक सेवा आयोग पर बदनुमा दाग लग गया है। ऐसे में युवाओं में मायूसी और आक्रोश है।

अब युवा सवाल उठे हैं कि लगातार सरकारी नौकरियों के प्रश्नपत्र लीक होने से अब वह किस पर भरोसा करें। विभिन्न पदों की परीक्षा में धांधलेबाजी सामने आने के बाद एसटीएफ ने नकल माफिया को गिरफ्तार करने का सिलसिला शुरू किया था। नकल माफिया के जरिये दारोगा बने अयोग्य अभ्यर्थियों की अभी जांच चल ही रही है अब जेई एई परीक्षा में भी घोटाला स्पष्ट हो गया है।