सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे बीआरओ के अधिकारी व जवान घायल , पुलिस व विभागीय अधिकारियों में मचा हड़कंप

सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे बीआरओ के एक अधिकारी के वाहन की बस से टक्कर हो गई। जिसमें अधिकारी के साथ एक जवान भी घायल…

सिलक्यारा रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे बीआरओ के एक अधिकारी के वाहन की बस से टक्कर हो गई। जिसमें अधिकारी के साथ एक जवान भी घायल हो गए। हादसे से विभागीय अधिकारियों व पुलिस में हड़कंप मच गया।

बीआरओ के कमांडर आरएस राव और जवान को प्राथमिक उपचार दिया गया। वही उत्तरकाशी में जारी रेस्क्यू अभियान में अब बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जिससे सिलक्यारा टनल में चल रहें राहत कार्यों पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा।