विद्युत संयोजन के लिये मांग रहा था रिश्वत : पहुंच गया जेल

काशीपुर। यहां बिजली के कनैक्शन के लिये रिश्वत मांगना एक जेई को महंगा पड़ गया। विजीलेंस टीम ने उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के जेई को…

bribery sought for power connection reach jail


काशीपुर। यहां बिजली के कनैक्शन के लिये रिश्वत मांगना एक जेई को महंगा पड़ गया। विजीलेंस टीम ने उत्तराखंड पावर कार्पोरेशन लिमिटेड के जेई को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया जेई विद्युत संयोजन लगाने के लिए रिश्वत मांग रहा था। 18 अप्रैल को हेमेंद्र श्रेष्ठ पुत्र तुलसीराम निवासी काशीपुर ने पुलिस अधीक्षक सतर्कता सेक्टर नैनीताल, हल्द्वानी कार्यालय में जेई के द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत करते हुए कहा था उसने एक चक्की लगाई है जो लघु उद्योग में पंजीकृत है। उस चक्की के लिए उसे बिजली के कनेक्शन की आवश्यकता थी। विभाग की आनलाइन साइट पर आवेदन करने के बाद वह अपने क्षेत्र के विद्युत विभाग के जेई राजेन्द्र कुमार से मिला तो उन्होंने कहा कि उसने डोमेस्टिक में आवेदन कर दिया है। वह इसे ठीक करके नॉन-डोमेस्टिक कनेक्शन में आवेदन करवा के संयोजन दे देंगे। हेमेंद्र के अनुसार इस काम के लिए जेई ने तीस हजार रुपए की मांग की। बताया गया कि कनेक्शन चार्ज इसमें शामिल नहीं है। वह अलग से देना होगा। हेमेंद्र का कहना था कि जब उसने बार—बार रिक्वेस्ट की तब जाकर जेई बीस हज़ार रुपये लेकर काम करने पर राजी हुए। शिकायत की जांच करने पर तथ्य सही पाए जाने के बाद निरीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। जिसने शुक्रवार को राजेन्द्र कुमार पुत्र श्याम लाल निवासी महुवाखेड़ागंज थाना काशीपुर, जिला उधमसिंहनगर, तैनाती अवर अभियंता, प्रतापपुर बिजली घर, 33/11 के वी काशीपुर, जिला उधमसिंहनगर को 20 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हांथ सब डिवीज़न कार्यालय, आवास-विकास, काशीपुर से गिरफ्तार कर लिया। निदेशक सतर्कता ने जेई को पकड़ने वाली टीम के उत्साहवर्धन को नगद पुरस्कार की घोषणा की है। हेमेंद्र ने १५ अप्रैल को देहरादून विजिलेंस विभाग को मामले की जानकारी दी जहां से उन्हें हल्द्वानी स्थित विजिलेंस का नम्बर दिया गया .हेमेंद्र ने हल्द्वानी विजिलेंस के एस पी को शिकायत दर्ज कराई .एस पी ने मामले की जांच इन्स्पेटर अरुण कुमार को सौंपी जांच में मामला सही पाया गया .अवर अभियंता को हेमेंद्र ने आज पैसे देने को कहा जिस पर अवर अभियंता राजेंद्र कुमार ने गुड फ्राइडे का अवकाश होने के बावजूद उपखण्ड कार्यालय खुलवाया। जैसे ही हेमेंद्र ने आरोपी अवर अभियंता को रूपये दिए विजिलेंस ने उसे रेंज हाथो गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस टीम में डी एस पी विजिलेंस अरविन्द डंगवाल ,इंस्पेक्टर अरुण कुमार ,संजय पांडे ,के अलावा कांस्टेबल जगदीश व नागेंद्र आदि शामी शामिल थे।