जिसकी वृद्धि निगरानी और जांच देखने के लिए कार्यक्रम में स्वयं मेयर सुनील कुमार गमा भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने बच्ची को फल एवं गिफ्ट दिए.
कार्यशाला में बच्चों को पीनट बटर व दवाइयां बांटी गयी. बच्चों का चेकअप डॉ. अपूर्व जैन की टीम के द्वारा किया गया. साथ ही महिलाओं का एवं बच्चों का हीमोग्लोबिन टेस्ट भी किया गया.
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र, बाल विकास योजना अधिकारी क्षमा बहुगुणा, राज्य समन्वयक विमला मखलोगा, महिला कल्याण अधिकारी सरोज ध्यानी, रेखा नेगी, सुपरवाइजर बीना आश्वाल, कुमारी निर्मला, सरोजिनी भट्ट, संगीता परिहार, अनीता वर्मा, ब्लॉक समन्वयक प्रवीण ध्यानी, वन स्टॉप सेंटर की टीम व कामकाजी महिला छात्रावास की टीम मौजूद थी।
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1