ब्रेकिंग : जंगल में मिला युवक का शव हत्या की आशंका

रामनगर पुलिस ने पीरुमदारा के जंगल में एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। चार-पांच दिन पुरानी इस लाश की सूचना मिलने पर मौके…

रामनगर पुलिस ने पीरुमदारा के जंगल में एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है। चार-पांच दिन पुरानी इस लाश की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शव का पंचनामा भरते हुये उसे शिनाख्त के लिये रखवा दिया है। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह पुलिस को खबर मिली कि आमपोखरा के जंगल में एक युवक का शव पड़ा है। ग्रामीणो की सूचना पर कोतवाली से कोतवाल रवि कुमार सैनी, पीरुमदारा पुलिस चौकी प्रभारी कविन्द्र शर्मा, मालधन पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद, ढेला पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप यादव मौके पर पहुंच गये।

https://uttranews.com/2019/07/28/relationship-between-wire-and-wire-kalyugi-mama-made-a-six-year-old-niece/

पुलिस द्वारा मौके पर मिला युवक का शव करीब चार से पांच दिन पुराना बताया गया है। शव को देखने से ही स्पष्ट है कि उसकी हत्या कर उसे ठिकाने लगाने के मकसद से शव को यहां डाला गया है। करीब पच्चीस वर्षीय इस युवक के शव पर मध्यम वर्ग जैसे कपड़ें हैं। पुलिस ने ग्रामीणो की मदद से उसकी शिनाख्त कराने के प्रयास किये लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हुई। जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे तीन दिन के लिये मोर्चरी में रखवाते हुये आस-पास के थानो में अज्ञात शव मिलने की सूचना भेजते हुये उसकी शिनाख्त के प्रयास शुरु कर दिये हैं। बीते दो माह में रामनगर क्षेत्र में हत्या का यह छठा मामला है।

https://uttranews.com/2019/07/28/update-vahan-durghatna-me-mritko-ki-sankhya-4-pahuchi/