ब्रेकिंग: अनुच्छेद 370 को लेकर गृह मंत्री पर अभद्र टिप्पणी करना युवक को पड़ा भारी, गिरफ्तार

डेस्क। धारा 370 को हटाए जाने के मामले में गृहमंत्री अमित साह व खुशी जाहिर करने वालों के खिलाफ अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक…

डेस्क। धारा 370 को हटाए जाने के मामले में गृहमंत्री अमित साह व खुशी जाहिर करने वालों के खिलाफ अभद्र व आपत्तिजनक टिप्पणी करना एक युवक को भारी पड़ा। कुछ लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
मामला उत्तर प्रदेश के सफीपुर थाना क्षेत्र का है। जहां जीशान अहमद नाम के एक युवक ने धारा 370 हटाये जाने पर सोशल मीडिया में गृह मंत्री अमित साह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इसके अलावा कुछ लोगों ने केंद्र सरकार द्वारा धारा 370 के फैसले को सही ठहराते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट की थी। जीशान ने ऐसे लोगों के पोस्ट में कई आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। मंगलवार की रात कुछ लोगों की शिकायत के बाद जीशान के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। आरोपी युवक को बुधवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की। कोतवाली प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि आपत्तिजनक पोस्ट करके माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों तथा लोगों को उकसाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।