ब्रेकिंग : जब उल्लू ने उड़ाई बागेश्वर शहर की बिजली

राजू परिहार बागेश्वर। शहर में बिजली गुल रहना आम बात है। मंगलवार सुबह दो घंटे तक शहर की बिजली एक उल्लू के कारण गुल हो…

Breaking When the owl blew Bageshwar city electricity 2


राजू परिहार

Breaking When the owl blew Bageshwar city electricity 1

बागेश्वर। शहर में बिजली गुल रहना आम बात है। मंगलवार सुबह दो घंटे तक शहर की बिजली एक उल्लू के कारण गुल हो गई। हालांकि घटना में उल्लू की भी मौत हो गई। बाद में लाइनमैन ने उल्लू को बिजली के पोल से हटाया और शहर की आपूर्ति सुचारू की।


Breaking When the owl blew Bageshwar city electricity 4

ऊर्जा निगम से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह साढ़े पांच बजे शहर की बिजली एकाएक गुल हो गई। इसकी जानकारी लोगों ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों को दी। सूचना के बाद ऊर्जा निगम के कर्मचारियों ने लाइन की जांच की, इस दौरान उन्हें भतरौला के पास 11 केवी डबल पोल पर एक उल्लू बैठा दिखा। जिसकी करंट लगने से मौत हो गई थी। इसी कारण बिजली भी गुल हुई थी। निगम के ईई भाष्कर पांडेय ने कहा लाइनमैन ने शटडाउन लेकर उल्लू को पोल से नीचे निकाला। इसके बाद शहर की आपूर्ति सुचारू की गई।