ब्रेकिंग : उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के टविटर पोस्ट से हुई छेड़छाड़

उत्तरा न्यूज डेस्क सूचना क्रांति ने एक ओर जहां सूचनाओं के आदान प्रदान को आसान बना दिया है वही कुछ शरारती तत्व तकनीक के सहारे…

उत्तरा न्यूज डेस्क

सूचना क्रांति ने एक ओर जहां सूचनाओं के आदान प्रदान को आसान बना दिया है वही कुछ शरारती तत्व तकनीक के सहारे से संदेशों का अर्थ बदलकर सोशल मीडिया में वायरल कर रहे हैै

ताजा मामला उत्तराखण्ड का है जब मुख्यमंत्री के टविटर अकाउंट से किये गये टवीटस को किसी शरारती तत्व ने पूरी भाषा ही बदल डाली।

यहां देखे यह था आरीजनल टवीट

और यह है एडिटेड टवीट

गौर करने वाली बात यह है कि एडिट किये गये टवीट में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत के व्यक्त्गित टविटर अकाउंट का पता दिया गया है।
मुख्यमंत्री के व्यक्तिगत टि्वटर अकाउंट पर प्रकाशित टवीट से हुई छेड़छ़ाड़ के बाद डीआईजी अरूण मोहन जोशी को जांच का जिम्मा सौंपा गया है।

क्या है मामला

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और आजाद हिंद फौज के ​संस्थापक सुभाष चन्द्र बोस के जन्मदिन पर उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए टवीट किया था। इस पोस्ट में कहा था कि ” स्वाधीनता व स्वराज की अलख जगाने वाले महान क्रांतिकारी, आजाद हिंद फौज़ के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।” इस टवीट को NetajiSubhasChandraBose हैश टैग के साथ टवीट किया गया था। और किसी शरारती तत्व ने टवीट के स्क्रीनशॉट को एडिट कर लिख दिया कि “हमारी सरकार ने कभी नहीं कहा कि हम युवाओं को नौकरी देकर उन्हें नौकर बनाएंगे, शरारती तत्व ने आगे लिखा कि सबसे पहले प्रदेश और देश होता है इसलिए आज युवाओं को राष्ट्र हित के बारे में सोचना चाहिए न कि नौकरी के बारे में। जय हिंद जय उत्तराखंड।”

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री के व्यक्तिगत टवीटर अकांउट पर लिखी पोस्ट को टवीट करने वाले का क्या उद्देश्य था इसकी जांच पुलिस कर रही है। मुख्यमंत्री के व्यक्तिगत टविटर अकाउंट से छेड़छाड़ करने वाले टवीट में कई जगह व्याकरण की गलतिया भी दिख रही है।

उत्तरा न्यूज की खबरें व्हाट्सएप पर सबसे पहले पाने के लिए 9456732562, 9412976939, 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे.आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें| click to like facebook page

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें. click to see videos