shishu-mandir

ब्रेकिंग—उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा की तारीख का हुआ ऐलान पढ़े पूरी खबर

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

new-modern
gyan-vigyan

रामनगर सहयोगी— उत्तराखंड की हाईस्कूल और इंटर बोर्ड परीक्षा की तारीख का ऐलान कर दिया गया है। इस बार इंटर की परीक्षाएं दो मार्च से तथा हाईस्कूल की परीक्षाएं तीन मार्च से आरंभ होंगी.

saraswati-bal-vidya-niketan

उत्तराखंड की परीक्षा समि​ति की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया। तय हुआ कि 2 मार्च को इंटर की हिंदी विषय से परीक्षा की शुरूआत होगी। वहीं 3 मार्च से हाईस्कूल का पहला पेपर होगा। 25 मार्च को बोर्ड परीक्षाएं समाप्त होंगी.
उत्तराखंड परीक्षा समिति बैठक के बाद हुआ परीक्षा तिथि का ऐलान हुआ. सचिव नीता तिवारी कही मौजूदगी में तिथियां तय की गई हैं। बताया गया कि परीक्षाओं के लिए 1324 केंद्र बनाए गये हैं. हाईस्कूल में 150289 इंटर में 121326 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

बताते चले कि 2019 में उत्तराखंड बोर्ड में इंटरमीडिएट का कुल परीक्षाफल 80.13 फीसदी रहा था। इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.29 और बालिकाओं का 83.79 फीसदी था। वहीं दसवीं का कुल परीक्षाफल 76.43 प्रतिशत था। इसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 70.60 और बालिकाओं का 82.47 फीसदी था। 2018 में हाईस्कूल का रिजल्ट 74.57 एवं इंटरमीडिएट का 78.97 प्रतिशत था।

2019 के परिणामों में 12वीं में शताक्षी तिवारी 98 फीसदी अंकों के साथ तो 10वीं में अनंता सकलानी 99 फीसदी अंकों के साथ टॉपर रहीं। परिणाम तीस मई को परिषद के सभागार में निदेशक आरके कुंवर द्वारा घोषित किया गया था।

व्हटशप से सीधे जुड़ने के लिए इस लिंक को क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/IAuhqIzRkJYHw3845QyFaP

आप उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….

must read it